Header Ads

शाखा वाला लौंडा

 


अरे त्रिपाठी जी काहे पीट रहे हो लौंडे को ??

अरे ससुरा बौरा गया है शाखा में लाठी भाँजते भाँजते

का हुआ ?? ऐसा क्या कर दिया

सुबह हमारे कमरे में आया और ससुर लाठी मार दिया हमारे

काहे ??

कह रहा ये सब ना चलेगा,हमारी संस्कृति में नहीं है आदमी औरत का एक कमरे में सोना, माता जी से अलग सोया करो तुम

हा हा हा.. कतई बौड़म है तुम्हाया लौंडा

सो तो है ही..पिछले दो हफ्ते से फीकी चाय पी रहे हैं..

वो क्यों भला ?

चीनी नहीं लाने दे रहा अम्मा को अपनी.. कह रहा है चीनी सामानों का पूर्ण बहिष्कार करो

घनघोर क्युटिपाया है भाई

पिछ्ले महीने बाइक लाने को पैसे दिए तो नालायक 5 ट्रॉली रेता और 20 बोरी सीमेंट ले आया.. कह रहा राष्ट्र-निर्माण करेगा

किसी रिश्तेदार के यहां भेज दो कुछ दिन के लिए

रिश्तेदार ??गुजरात मे इसके फूफ़ा के यहां भेजा था,वो सुबह सोकर उठे राधे राधे कहे इसको तो इसने ईंट मारके उनके सामने के 4 दांत तोड़ दिए कह रहा जै श्री राम बोल बे

Hahahaha भाई इसका ब्याह करा दे तब सुधरेगा

यार ब्याह का तो नाम ही नही लेयो.. लड़की दिखाने काजे ले गए तो हरामखोर लड़की की जगह उसके भाई को ले गया अकेले मिलने में... और वहां जाके उसके भाई को भद्दे भद्दे इशारे करके उसके गाल पर जुबान फिरा आया

अरे बाप रे जे क्या बवाल है

जब रेपटे मारे घर आके तो कह रहा हमें क्या पता सुबह संघचालक तो यही सिखाते हैं, अब जाके उस संघ चालक को तब तक मारूँगा जब तक वो रिक्शा चालक नहीं बन जाता

Written by Afraz Khan

No comments