Header Ads

पाकिस्तानियों की अंग्रेजी

 


बाबर भाई कैसे उदास हो ??

कल मैच है यार अभी तक कुछ तैय्यारी नहीं

प्रेक्टिस कर तो रहे हो और कैसे तैय्यारी करोगे

नहीं मल्लब जीत गए और मैन ऑफ द मैच बने तो अंग्रेज़ी कैसे बोलेंगे उसकी कोई तैय्यारी नहीं है

Rapidex लाके दी तो थी मैने

अच्छा उससे अंग्रेज़ी सीखते हैं क्या ?

तो तुम लोग उससे क्या कर रहे थे ??

हममें से किसी को पल्ले नहीं पड़ी तो उसके पन्ने फाड़ के रोटी के टिफिन में बिछा रहे थे

अरे बावलों तुमको बोला था इंग्लिश पिक्चर देखा करो सबटाइटल के साथ,सीख जाओगे इंग्लिश बोलना

Han वहाब भाई सीख गए न, पहले कैच छोड़ने पर तेरी बहन दी कहते थे आजकल फक यू एशहोल कहते है

अरे यार! तुम लोग कोच आर्थर से कैसे कम्युनिकेट करते हो ?

क्या बताएं बड़ी दिक्कत होती है वो कहता है "प्रेक्टिस स्ट्रेट ड्राइव" शोएब मलिक पेन ड्राइव में पिक्चर डाउनलोड करने लगता है, एक बार वो बोला "सी यू इन नेट्स" हफ़ीज़ मछली पकड़ने वाले जाल में घुस गया था ,वो बोलके गया "ट्राय बाउंसर्स" आमिर क्लब चला गया बाउंसर्स के रेट पता करने, हद तो तब हो गई जब वो बोला कि "यू हैव टू प्ले आउट ऑफ योर स्किन बॉयज़" और सारी टीम कपड़े उतार के मैदान में आ गई 😣

Hahha तुम लोग पिट न जाना उससे किसी दिन

पिछले हफ्ते ही घूंसा खाये सरफराज भाई उससे, उसने मैसेज किया "माय वाइफ इज़ आस्किंग हु विल ओपन टुडे"

सरफराज भाई ने रिप्लाई किया "fuck her"

ऐसे काहे बोला

अरे fakhar jaman की स्पेलिंग नहीं आती थी उसे.

Written by Afraz Khan

No comments