ग़ुस्ताख़
अबे रुक , ओए रुक , घोड़ा रोक बे
कौन ग़ुस्ताख़ है हमें अबे कहकर रोकने वाला ,,
अरे पहलवान जी रामलीला की ड्रेस पहनकर घोड़े पर ओवर स्पीड ,
चालान कटेगा भाई , काग़ज़ात दिखा ,लाइसेंस निकाल ।
गुस्ताख हमारे घोड़े का चालान करेगा , और कैसे कागजात ? और यह लाइसेंस क्या होता है?
अच्छा तो लाइसेंस नहीं आरसी भी नहीं तो प्रदूषण सर्टिफिकेट भी नहीं होगा ।
अब ये प्रदूषण क्या है ?
अरे क्या दूसरे ग्रह से आया है प्रदूषण मतलब तेरा घोड़ा धुआं कितना निकालता है ।
बदज़ात घोड़े का भी कहीं धुआं निकलता है , हमें रोकने का अंजाम जानता है । क्या हमें नहीं पहचानता
कौन है भाई तू शायद रामलीला में दशरथ का रोल करता होगा और यह घोड़ा कहां से चुरा लाया
ग़ुस्ताख़ हम शहंशाह अकबर हैं ।
अरे पांडू लगता है इसमें शराब भी पी रखी है अब तो भाई तेरा तगड़ा चालान बनेगा , शराब पीकर ड्राइविंग करता है ।
नामाकूल , हम हुमायूं के बेटे और बाबर के पोते मोइनुद्दीन अकबर हैं ,हमसे जबान चलाता है ।
अरे अरे अकबर ताऊ , अब पहचाना तुम यहां दिल्ली में कैसे ? तुम तो फतेहपुर सीकरी में आराम फरमा रहे थे
हम अपनी रियाया का हाल चाल जानने आए हैं ।
लो अब आ रहे हो हालचाल जानने जब रियाया की तशरीफ़ फट गई ।
ग़ुस्ताख़ क्या हुआ ?
अरे होता क्या , तुम्हारे दादाजान बाबर जो मुल्क में रायता फैला कर गए थे ,आज निपटा है बड़ी मुश्किल से ।
रायता कैसा रायता ?????
अरे वही जो तुम्हारे दादा जान की बनाई हुई मस्जिद का रायता
जो राम मंदिर को तोड़कर बनाई थी ।
ग़ुस्ताख़ हम तेरी जुबान खींच लेंगे , हम मुगलों ने कोई मंदिर नहीं तोड़ा , बाखुदा हम मुगल किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं रहे
हर धर्म को हमने प्यार से अपनाया
और जाहिल इंसान क्या मुगल सल्तनत के पास जमीन की कमी थी जो मंदिर तोड़कर वहीं पर मस्जिद बनाते ?
देखिए आलीजा हमें जो इतिहास पढ़ाया गया है उस पर ही चलेंगे
और वैसे भी हमारे हिंदू शूरवीरों ने तुम्हारी बाबरी मस्जिद तोड़ दी है ।
क्या ? हमारे दादा जान की बनाई मस्जिद तोड़ दी
हां जिल्ले इलाही और अब वहां मंदिर बनने वाला है । हमारे साहब के प्रयासों से और कोर्ट के आदेश से
अब तो मंदिर की नींव भी रख दी गई है ।
लिल्लाह हमारे हिंदुस्तान को क्या हो गया , हमारे रहते इस मुल्क में कभी हिंदू मुसलमान में नाइत्तेफ़ाक़ी नहीं हुई
उस मुल्क को भूल जाओ अालीजा , अब नए भारत की नींव रखी जा चुकी है ।
अब अच्छे दिनों में हमारा देश विश्व में नंबर 1 बनेगा और हम विश्व गुरु कहलाएंगे
बस यह देश पूरी तरह हिंदू राष्ट्र बन जाए फिर हमारा देश साधु-संतों और तांत्रिकों के बल पर वापस सोने की चिड़िया बनेगा
हवन यज्ञ और तंत्र मंत्र से हम सिर्फ चांद और मंगल ग्रह पर ही नहीं पूरे ब्रह्मांड पर कदम रखेंगे ।
बस यह नेहरू की आत्मा बीच-बीच में हमारे कर्मकांड को फेल कर देती है ।
अब ये नेहरू कौन है ??
ज़िल्लेइलाही आप नहीं जानते नेहरू को , मुगलिया सल्तनत के बाद जब अंग्रेजों ने हिंदुस्तान पर कब्जा कर लिया
तब यह नेहरू अंग्रेजों की गुलामी करता था और देश को आजाद नहीं देखना चाहता था
वह तो r.s.s. जैसी देशभक्ति पार्टी ने देश को आजाद करवाया और उन्हीं देश प्रेमियों की बनाई गई सरकार आज देश को प्रगति के पथ पर पूरे धार्मिक हिंदू रीति रिवाज के साथ ले जा रही है ।
बस यह नेहरू की आत्मा देश के विकास में रोड़ा बनी हुई है ।
लिल्लाह मेरा मुल्क कितना बदल गया , यहां धर्म और मजहब के लिए इंसान आपस में दुश्मन बने हुए हैं
वह प्यार मोहब्बत कहां गया ,अल्लाह रहम कर,,,,
अब ज्यादा अल्लाह अल्लाह मत करो जिल्ले इलाही वरना तुम्हारी यही मॉब लिंचिंग हो जाएगी ।
ग़ुस्ताख़ मोब लिंचिंग क्या होती है ?
जिले इलाही जब धर्म के कुछ रक्षक गुट बनाकर किसी अकेले को पेल देते हैं ना , तो उसे मॉब लिंचिंग कहते हैं
गुस्ताख किसकी हिम्मत है , यह तलवार देखी है बड़े-बड़े सूरमाओं का घमंड तोड़ा है इसने ।
आलीजा , क्या पुराने फैशन का हथियार लेकर घूम रहे हो
इससे बड़ी बड़ी तो हमारे साउथ की फिल्मों में होती हैं रवि तेजा , महेश बाबू , रजनी सर की फिल्में देखी है कभी ?
क्या यह किसी देश के योद्धा हैं !
अरे जनाब यह सिर्फ फिल्मी योद्घा हैं , जैसे हमारे देश के नेता सिर्फ बातों के योद्धा होते हैं । जुबान से चाहे जितनी बकलोली करवा लो
यह नेता और मंत्री लोग सिर्फ मुंह से खाते ही नहीं हग,,,,,,,,,
खामोश गुस्ताख़ कितनी गंदी बात बोल रहा है ।
अरे आलीजा हम सब हिंदुस्तानी जनता को पता है कि कुछ करने से ही मुल्क में तरक्की होगी
सिर्फ खाटें उखाड़ने से मुर्दे हल्के नहीं होते ।
लेकिन क्या करें जो हमने बोया है वही काटेंगे भी
यह सरकार तो यूं ही चलेगी और हम अपनी ड्यूटी करते रहेंगे ।
अच्छा शहंशाह भैया आज तो आप को छोड़ रहे हैं आगे से दिख न जइयो , आगे बढ़ा ले घोड़े ने ।
ओ पांडू अरे पकड़ उस बगैर हेलमेट वाले लौंडे को
धरले ससुरे ने ।
Post a Comment