Header Ads

मेंहदी लगवा लो

 


मेंहदी लगवा लो मेंहदी,करवा चौथ की मेहंदी..मन चाहा डिज़ाइन बनवाइये..भाई साब मेंहंदी लगवा लो

भाई साहब क्यों मेहंदी लगवाएंगे बे

अरे तुमसे लगवाने को थोड़ी के रिया भाई,बहनजी की लगवा दो

हाँ जी मेहंदी लगवानी थी,कल करवाचौथ है..भैया कैसे लगाई मेहंदी

ऐसे मैडम दूध की खाली थैली से बनाई गई कुप्पी में मेहंदी भरकर ,कुप्पी का पेंदा दांत से कुतर के छेद करके जब दबाऊंगा कुप्पी तो पुचुक करके मेंहदी निकलेगी और डिज़ाइन बनेगी

भैया कितने की लगाई यह पूछा है,विधि नही समझनी

बहन जी हॉफ हाथ 2000,फुल हाथ 5000, हाफ लेग 7000 और फुल लेग 12000

अबे दिमाग तो सही है,मेहंदी लगा रहा है या चूना

चूना तो फ्री में लगाऊंगा अंकिल मेहंदी लगाने के बाद, क्या है कि चूने से मेहंदी अच्छी रचती है

आप चुप रहिये ना जी,मैं बात कर रही हूँ..भैया कुछ कम नही करोगे करवाचौथ डिस्काउंट

मैडम जी पति की उम्र में डिस्काउंट मांग रहे हो आप??यह मेहंदी तो प्यार की निशानी है ,सुहाग के लिये पैसा क्या देखना

अबे ओ फिलॉस्फर कतई.. सुहाग के बटुये से ही जाएगा पैसा,तेरे बाप ने ना धराए पैसे ,आया बड़ा प्यार की निशानी

ओहो फिर बोले आप ,चुप रहिये ना.. अच्छा भैया हाफ हाथ कर दीजिये.. डिज़ाइन कौन कौन सी हैं

हाँ मैडम डिज़ाइन तो बहुत हैं, यह देखिये ये है काल सर्प डिज़ाइन इसमें ऐसे कुंडली मार के बैठा सांप बना दूँगा हथेली पर .. शादी शुदा दंपत्ति यही डिज़ाइन बनवाते हैं

नही और बताइये कुछ,यह तो काफी कॉमन हो गई डिज़ाइन

अच्छा तो यह बनवा लीजिये..पति के ऑफिस का जी पी आर एस नक्शा.. इस डिज़ाइन से आप पति पर नज़र रख सकेंगी कि ऑफिस में है या नही

कैसा बकलोल मेहंदी हसन पकड़ा है यार तुमने भी, चलो इसके बस का कुछ नही है कहीं और से बनवा लेना

देखा बहन जी, भाई साहब की दाढ़ी में तिनका है, कैसे नक्शे की डिज़ाइन से चिढ़ गए

मैं साले पकड़ के कूट दूँगा तुझको

ओहो प्लीज़ डार्लिंग ग़ुस्सा नही

हाँ डार्लिंग मेरा मतलब भाई साहब नाराज़ ना हों, कोई बात नही और भी डिज़ाइन्स हैं मेरे पास जैसे यह कमल के फूल में बैठा उल्लू या पंजे के निशान पर डोरेमॉन या ये झाड़ू पे बैठी चुड़ैल..

नही नही भैया, आप एक काम करिये फूल बना दीजिये

फूल तो बना ही रहा हूँ आपको बहन जी

जी??

मेरा मतलब ठीक है मैं, पूरा बगीचा बना देता हूँ, भाई साहब आप उधर कुर्सी पर बैठ के ज़रा चिल्ला देंगे मेहंदी मेहंदी मेहंदी,क्या है ना मैं मैडम जी के मेहंदी लगाऊंगा तबतक ग्राहक कहीं और ना चले जाएं तो आप ज़रा आवाज़ देकर बुलाते रहें लोगो को

तू जूते खाये बिना ना मानेगा ना??

अच्छा अच्छा नाराज़ ना हों, बैठें आप.. लाईये बहन हाथ दिखाइये, अरे वाह आपके हथेली की रेखा तो बताती है आपकी शादी अरबपति से होनी थी,फिर यह दुर्घटना कैसे घटी

भूतनी के ज़्यादा ज्योतिषी ना झाड़..आया बड़ा रेखा पढ़ने वाला अमिताभ बच्चन, चुप चाप मेहंदी लगा दे वरना अब सच्ची पिटेगा

भैया यह मेहंदी रचेगी ना पक्का

बिल्कुल अगर सास को आपसे प्यार होगा तो ज़रूर रचेगी

अब यह क्या नया ड्रामा है बे?? मेरी माँ कहाँ से घुस गई तेरी मेहंदी के रचने में??

भाई साहब यह तो पुराणों में लिखा है कि पति की माँ अगर बहु से प्यार करती हो तो तब ही बहु के हाँथो की मेहंदी रचती है

कुणसा पुराण भैये??

जौहर पुराण

ये कौनसा पुराण है??

करण जौहर नाम के एक परम प्रतापी ऋषि हुए उन्होंने इस पुराण की रचना की थी,यह करवा चौथ व्रत कथा भी उसी पुराण का हिस्सा है.. उसमें ऋषिवर ने एक श्लोक में कहा है "बोले चूंडिया बोले कंगना लो मैं हो गई तेरी साजना, तेरे बिन जियो नईयो लगदा मैं तो मर गैंया, ले जा ले जा सोनियो ले जा ले जा".. अर्थात कंगना और चूड़ी भी बोल उठती हैं जब जियो का नेटवर्क भी ना लगे कि सजना ले जा कहीं जहाँ नेट चले और मैं सेल्फी अपडेट कर सकूं

उफ़्फ़ सर में दर्द हो गया, तू ख़त्म कर बे मेहंदी जल्दी ..दिमाग का दही कर दिया कमीने ने

लो जी बहन जी यह बन गया बगीचा

भैया ये कौनसा फूल है

ये गोभी का फूल है, बगीचे के बगल में सब्जी का खेत भी है ना तो जगह बच रही थी इसलिये वहाँ गोभी उगा दी

ले पकड़ पैसे

शुक्रिया भाई साहब, यह लीजिये चूना ,मेहंदी सूखने पर बहन जी के हाथ में रगड़ देना, और मम्मी से कहना आज प्यार कर लो बहु को वरना मेहंदी नही रचेगी, और मेहंदी नही रचेगी तो अब बहन जी को पता है कि उसकी ज़िम्मेदार आपकी माताजी होंगी.. ही ही ही तो यू नो आगे क्या होगा 😁😁

Written by Aseem Tiwari

No comments