Header Ads

केबीसी अल्टीमेट 2

 

तो देवियों और सज्जनों, हमारे सामने हाॅटसीट पर बैठ कर भगेलू भगत ने पहले सवाल का सही जवाब दे कर चंपा का बांया हाथ जीत लिया है और अब पैर वगैरह जीतने को तत्पर हैं। भाई साहब.. सीट तो हाॅट है न?

क्या बताऊं भिया.. तशरीफ के पकोड़े बने जा रहे। आप बस जल्दी कल्लेव.. वर्ना जब नीचू कुछ बचेगा ही नहीं तो चंपा का करेंगे क्या। ठीक है?

जी बिलकुल ठीक है, तो आगे बढ़ते हैं चंपा के एक हाथ और दोनों पैरों के लिये अगला सवाल, यह रहा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर...

क्या भिया आया नहीं कुछ स्क्रीन पर।

आयेगा कैसे.. जब हमने दिया ही नहीं तो। यह लीजिये, कागज पर सवाल लिख दिया है हमने, स्क्रीन पर चिपका लीजिये। आ जायेगा कंप्यूटर स्क्रीन पर।

मतलब यह तो हदई हो गयी भिया जी 😳.. और सवाल क्या है? प्रधानमंत्री के हर जगह से रिश्ता जोड़ने और बचपन से कुछ भी बनने की इच्छा जताने का मतलब क्या है? इसमें ऑप्शन कहां हैं 🤔

यह सवाल ऑप्शनलेस है। तुम क्या समझते हो इतने भारी भरकम सवाल का ऑप्शन हो सकता है बुड़बक 😠

अरे मगर ऐसे कैसे.. फिर मैं कोई भी जवाब दूंगा और आप उसको गलत बता दोगे। मैं क्विट कर रहा हूं..

अच्छा.. अरे कुरैशी भाई, जरा बांका ले के आना तो।

😱😱 अरे अरे.. आप भी कमाल करते भिया जी.. पर हमारे आईक्यू का तो पता है न, जब तक आईटी सेल से चिठ्ठी नहीं आती, हम आगे नहीं बढ़ पाते और आप बिना ऑप्शन के जवाब की उम्मीद कर रहे हो। थोड़ा घुटनों पे तरस खाइये हमाये 😢😢

वहां सीमा पर जवान नाले में गैस ढूंढ रहे हैं और तुम यहां बिना ऑप्शन के एक जवाब नहीं दे पा रहे।
प्लीज 😭😭

ओहो.. मत रो पुष्पा, आई हेट टियर्स। चलो इतनी जिद कर रहे हो तो ऑप्शन दे देते हैं। ऑप्शन पूर्व.. क्योंकि वे दिमाग से बच्चे हैं और जीवन को नाटक समझते हैं। ऑप्शन पश्चिम.. चतुर राजनेता हैं, वोट के लालच में हर जगह और हर किसी से रिश्ता जोड़ लेते हैं। ऑप्शन उत्तर.. दुग्गल साब की मल्टीपल पर्सनालिटी डिसआर्डर के शिकार हैं और कभी भी कुछ भी बन जाते हैं। ऑप्शन दक्षिण.. इच्छाधारी नाग के रूप में विष्णु के ग्यारहवें अवतार हैं, जरूरत के हिसाब से हर रूप में ढल जाते हैं।

अब जे का हरामीपना है भिया.. सही जवाब तो ऑप्शन में हइये नहीं 😨

अबे जब दिशायें खत्म हो गयीं तो और ऑप्शन कहां से लायें 😠

अरे आकाश की दिशा तो बाकी है, ऑप्शन आकाश भी तो दीजिये.. प्रभु तो आकाश में ही रहते हैं.. कण कण में विद्यमान हैं, हर जीवमात्र से प्रभु का रिश्ता है। यह तो परम सत्य है बच्चन साब.. आप तो श्रद्धेय को अंडर इस्टीमेट कर दिये।

देखो भई भगेलू भगत.. हम इतने ही ऑप्शन देंगे, जवाब देना है तो दो वर्ना कुरैशी भाई..

अरे भिया.. इतने में ही जवाब चैये तो कोई लाईफलाईन तो दे दो 😭😭। कसम से, भम्मान भोत खुश रखेगा आपको.. आपके बच्चे जियेंगे.. आपके घर में सुख शांति धन धान्य की कमी न होगी.. आपको चारों धाम की यात्रा नसीब होगी भिया.. आप को अल्लाह ताला हज पे भेजेगा.. खुदा आपको काबे की जियारत का शर्फ बख्शेगा भिया 😭😭

अबे झोले वाले फकीर के लोटे वाले चेले.. साले दुआओं में भी घालमेल कर रिया। या तो चार धाम ही भेज ले या फिर हज ही भेज ले..

दे दो भिया एक लाईफलाईन का सवाल है.. प्रभू यीशू आप पर होली वाटर का छिड़काव करें 😢

मने कान से खून निकाल के मानेगा.. चल बेटा एक लाईफलाईन देते हैं जान बख्शीश।

यह काउन सी लाईफलाईन है 😱

देखिये महोदय, इस लाईफलाईन में अगर आप गलत जवाब देते हैं तो सजा से बच जायेंगे और आपके लिये इतना भी काफी है, वर्ना करम तो आप लोगों के ऐसे हैं कि बिना ऑप्शन दिये आपके बम काट लिये जायें लेकिन खैर..

गलत जवाब हुआ तो भी क्या चंपा के हाथ पांव..

भोई के.. मतलब नोटबंदी कर के भी चाहते हो कि अर्थव्यवस्था सुधर जाये 😡.. जवाब दो चुपचाप वर्ना कुरैशी भाई बांके पर धार लगा रहे हैं।

ठठ-ठीक है 😨.. मेरी तरफ से फिर दक्षिणपंथी जवाब। दद्दा इच्छाधारी नाग हैं.. जब जो रूप चाहते हैं बन जाते हैं। हम तो खुदय परेशान हैं.. का सोच के जिताये थे कि हिंदू शेर हैं और कहीं दलित बन जाते हैं कहीं पठान का बच्चा बन जाते हैं 😣

तो इस जवाब को खोल दिया जाये 😉

जी भिया.. नाड़ा खोल के पजामा गिरा दीजिये।

अबे पजामा हम थोड़े गिरायेंगे.. वह तो जब जवाब सही होगा, तब गिरेगा न। ठीक है तो फाईनल जवाब.. इस जवाब को खोल दिया जाये। अरे वाह.. पजामा गिर गया। सही जवाब.. और इसके साथ ही आपने जीत लिया है चंपा के चारों हाथ पैर.. बधाई हो।

😦😦

बधाई पर भी मुंह के कोने लटकते पेली दफे देख रये हैं भगत जी.. चारों हाथ पांव तो जीत लिये चंपा के।

जान कैसे बचेगी 😥

जेई तो सात साल से हम सोच रिये हैं महोदय.. 🤔🤔

No comments