Header Ads

भोले तिवारी

भोले तिवारी
 

शश-शश... अबे लंगड़े, ओपन योर आईज।

लंगड़े नहीं हैं यार... तपस्या कर रहे हैं 😏

या आई नो, दैट्स व्हाई आई केम हियर ब्रो 😎

क्या 😳

मने हमें पता है कि तुम एक टांग पर खड़े हो कर तपस्या कर रऐ हमाई वत्स, इसीलिये हम इधर पधारे

जी... आप कौन 😳

माई सेल्फ भोले फ्राम कैलाश।

मतलब भगवान शंकर 😱

यो ब्रो... हम ही हैं। अब तुम तपस्या हमाई कर रऐ तो राम जी थोड़े आयेंगे।

परन्तु भगवन... आप बरमूडा, टीशर्ट, हैट पहन कर 😵😨

यही प्राब्लम है तुम लोगों की ब्रो, खुद गंजी लुंगी से कोट पैंट तक पंहुच गये और हमें एक ठो कमर पे बंधी खाल में माइनस बीस डिग्री में कैलाश पे टिकाये हो... नहीं मलब थोड़ा दिमाग लगाओ, तुम यहां जरा सी ठंड में स्वेटर जैकेट पहन लो और हम वहां बर्फ में नंगे पुंगे रहें 😠

वो तो ठीक है प्रभु... लेकिन आपकी शकल भी...

वाट शकल डूड... किसी ने देखा था हमें, फोटू खींची थी किसी ने हमाई... मने जैसे तुमने अपनी कल्पना में बना लिया हम वैसे हो जायें। कमऑन ब्रो, यूज योर ब्रेन।

आपको अंग्रेजी भी आती है भगवन 😳

यो ब्रो, ट्यूशन लगा के सीखी है, अंग्रेजी न जानने वालों को आउटडेटेड मान लिया जाता है। एक तो हम भगवान लोग वैसे भी आउटडेटेड हैं, अंग्रेजी न जान कर और पिछड़ रहे थे।

तो आप हमारी तपस्या से प्रसन्न हो कर हियां आये हैं।

तो और क्या तुमसे ढिंचक पूजा की सेल्फी मांगने आये हैं 😠

तो दीजिये वरदान 😃

डूड... डैंड्रफ नहीं चलेगा। मलब यार यह वरदान देने वाला फारमेट चेंज हो गया है।

चेंज हो गया 😳

अमे तुम विंडो एक्सपी से विंडो टेन पे आ गये, हम अपना फारमेट भी न चेंज करें। अब वरदान पूछा नहीं जाता बल्कि तपस्या से प्रसन्न हो कर खुद दिया जाता है ब्रो।

ब्रो क्या होता है 😐

वत्स की शाखा होती है ब्रो... हमने तुम्हारे लिये स्वर्ग के सबसे बड़े इंजीनियर से ऑर्डर दे के स्पेशल आसन बनवाया है।

आसन 😨... उससे क्या होगा?

उसपे बैठ के तुम्हें विचार आयेंगे।

विचार से अचार बनेगा क्या भोले।

विचार आयेंगे तभी तो, गांधी बनोगे, अंबेडकर बनोगे, मार्क्स, लेनिन, चे ग्वेरा, शेक्सपियर बनोगे डूड।

और विचार न आये तो 😢

तो मोदी बनोगे... आजकल ब्रांड वैल्यू तो उसी की है 😎, यू नो।

अच्छा लाइये... भागते भूत की कैप्री ही सही।

लंगोटी होती है वत्स... अच्छा तुम आंखें बंद करो। शाबाश... अपलम चपलम चपलाई रे... बैकुंठ से वह आसन हियां लाई रे।

यह क्या बोले प्रभु।

कोड है... तुम उसे छोड़ो और वह देखो, स्वर्ग में बना विशेष आसन तुम्हारे लिये।

😱😱

साउंड मिसिंग है वत्स।

यह तो कमोड है भोले... जिस पर बैठ के शहरुआ लोग पोट्टी करते हैं।

क्या... नहीं 😨😨, लगता है, हमारे इंजीनियर हमें शेंडी लगा गये ब्रो 😭😭

आप रो रहे हैं प्रभु 😳

नहीं, गर्मी बहुत है, आंख में पसीना आ रहा है। देखो डूड...

अब यह डूड क्या है 🙁

वत्स की ही ब्रांच है ब्रो... देखो हमारा दिया वरदान खाली तो नहीं जा सकता। अब तुम इसी पे बैठ के करो... इससे विचार तो निश्चित ही आयेंगे।

अरे भगवन, हम तो खुले में बहती हवा का आनंद लेते हुए...

मोदी जी के स्वच्छता अभियान को पलीता मत लगाओ डूड, नहीं तो माटसाब लोग आ के तुमाई फोटो खींच लेंगे।

आप लोग भी टायलेट प्रयोग करते हैं प्रभु।

जस्ट शट योर माउथ वत्स... वो खुले वातावरण में बैठना, उंगली से जमीन खोदना, गुबरैलों को मल की गोलियाँ ढुलकाते देखना और थोड़ा-थोड़ा आगे सरकना। आई जस्ट लव इट डूड 😍

तो हमें काहे फंसा रहे हैं प्रभु... हमें तो धन चाहिये था 😣

धन😨, तुम्हें क्या लगता है यह मंदिरों में जो हम लाखों करोड़ों ले रहे हैं वो एवंय ले रहे हैं। उससे स्वर्गलोक की अर्थव्यवस्था चल रही है डूड। हमें खुद धन की आवश्यकता रहती है, तुम्हें कहां से दें।

मतलब तपस्या से भी कोई फायदा नहीं 😵, यह कैसी आवाज है प्रभु।

इट्स ए फेसबुक नोटिफिकेशन वत्स।

हें 😱, आपके पास स्मार्टफोन भी है।

तो क्या हमें हमेशा आउटडेटेड ही देखना चाहते हो ब्रो, मलब तुम पीपल से चांद तक पंहुच गये और हम अवतार ले ले कर ऋषि मुनि ही खेलते रहें। ओह डूड देखो हमाई पोस्ट पे मेनका और उर्वशी ने कमेंट किये हैं।

तो वे लोग भी फेसबुक पे हैं क्या 😱

कौन नहीं है ब्रो... आल भगवांस आर देयर, सबने फेक आईडी बना रखी है... अंबानी ने स्वर्ग में भी जियो की फ्री सेवा दे रखी है तो हम क्यों न लाभ उठायें।

चलिये प्रभु, आपने दर्शन दिये, जीवन धन्य भया... इसी कमोड को वरदान समझ कर झेल लेंगे।

वाट डू यू मीन बाई झेल लेंगे वत्स 😎, एक समस्या है...

कैसी समस्या 😵

आजकल हमारा आगमन वनवे है... हम इंस्टाल तो हो जाते हैं। बैक नहीं हो पाते। अब कैलाश वापस कैसे जायें।

तो हम का करें...😳

अरे तुम्हीं करोगे न, जब बुलाया तुमने है तो 😠

साइकिल से छोड़ आयें प्रभु।

साइकिल से कैलाश जाओगे छोड़ने, बुद्धि डोमिनोज पिज्जा खाने गयी है... कूल्हे ऐक्सपायर हो जायेंगे। तुम दो हजार दे दो... हम खुद वापसी का कुछ प्रबंध कर लेंगे।

दो हजार 😱😱

आंखे फिर फैल गयीं तुमाई, भसम कर दें तुम्हें हम 😡

अरे नहीं-नहीं महाराज... मेरे पास बस यह हजार रुपये ही हैं।

लाओ इधर डूड... इतने में ही काम चला लेंगे। इमो पर रंभा की काल आ रही है। चलते हैं... बाय बडी।

अब यह बडी क्या है 😳

वत्स की एक और ब्रांच है ब्रो। सी यू... बाय चोमू।

🙁😐😑😣

अबे चेतई... यह तिवारी के लौंडे को देखे का बे?

कौन 😳

अबे अपने लड्डन तिवारी जी का लौंडा, दिल्ली में रहता है। आज ही तो आया है... अभी थोड़ी देर पहले इधर ही तो आया था।

हुआ का है?

अबे सड़क कने जो पेट्रोल पंप है मिसर जी का, हुवां पंगा किया और मिसर जी टायलेट बनवा रहे थे तो उनका कमोडवा ही उठाय लाया। हुवां मजूर बैठे हैं और मिसर जी हमको भेजे हैं उसे ढूंढने।

😬😠😡😈👺👹
Written by Ashfaq Ahmad



No comments