Header Ads

आधार गाथा

 


एक बच्चे का आधार 


ए जी सुनो

नही सुन रहे, अभी भोत थक गये

काए..सुनने के लिये बोल रए, बॉटल में पानी भरबे को नही कही

क्या है, सुनाओ जल्दी..फिर हमको सोना है

हम जे कए रे थे, कि सुमन आई थी

कौन सुमन

अपनी बिटिया और कौन सुमन, मूर्ख आदमी

तो का करें आई थी तो

वो कए रही थी, कि पापा कल बिट्टू को ले जाकर उसका आधार कार्ड बनवा लायेंगे ??

अब जे बिट्टू कौन है

ओहो घसीटे राम बिट्टू तुम्हारा नाती, सुमन का मोढ़ा

काए, सुमन की तो सादी कर दई थी ना अपन ने?? उसका आदमी छोड़ के भाग गओ का??

कैसा बाप है ये अपशगुनी..जब देखो उटपटांग बात करेगा अपनी बिटिया के लाने..दामाद जी बिजी रहत हैं.. टेम नही मिलता उनको

हओ दामाद जी कलेक्टर हतो..एक हमइ फोकट हैं सारे संसार मे..हमको काम धाम नही कछु है ना?

पहली बार बिटिया कुछ बोली है, कर दोगे तो का हो जायेगा जी

लौंडा तो उसका अभी 7 -8 महीने का ही होगा, अभी से कार्ड बना के कहाँ जंग पे भेज रही है सुमन
अरे आधार कार्ड आजकल कंस्लपरी हो गया है भाई

कौन,परी हो गया है???

कंस्लपरी अरे मने जरूरी हो गया है

अच्छा कम्पलसरी हो गया है

हाँ ओही,तो कल ले जाओगे ना??

कल की कल देखेंगे अभी सोन दो

अरे उठ गये सुमन के बापू

काए तुम क्या दुनिया से उठने का इंतजार कर रही थी?? इत्ता काए आष्चर्यचकित हो..रोज ही उठते हैं

फिर बकवास शुरू कर दी, हम याद दिला रहे थे आज ले जाओगे ना बिट्टू को आधार कार्ड बनवाने
अरे यार, क्या मुसीबत है..लाओ दो साले को कहाँ है बिट्टू

ऊँवाआआआआआ ऊँवाआआआआआ

अरे इसके मुँह की चेपी दो भाई, सारा रास्ता रोते जायेगा ससु

अरे थोड़ा बच्चे को प्रेम से पुचकारिये ना जी हद करतें हैं

अरे तिवारी जी सुबह सुबह किधर को निकल रही हैं झांकी

का बताये यार पांडे..ये सुमन के सुपुत्र हैं, इनका आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं

ओह अच्छा अच्छा..बढ़िया है बनवा लीजिये हम ने भी बनवाया है राधा के बच्चे का

राधा बिटिया का बच्चा?? अरे कब हो गया??उ तो चार महीने बाद होना था ना

हाँ अभी हुआ नही है, अल्ट्रासाउंड के आधार पे आधार कार्ड बनवा लिये हैं

वाह भई, तुम तो और ज़्यादा फास्ट चल रहे हो, हम को तो सुमन ही पी टी उषा लग रही थी..अच्छा चलते हैं देर हो रही है

भाई साब ये आधार कार्ड यही बनते हैं

नही, आधार उधर बनते हैं..इधर खाली चूतिया बनते हैं

अरे जनाब गाली काहे दे रहे हैं, देख नही रहे साथ बच्चा है

तो बच्चा भारतीय ही है ना,ये तो राष्ट्रीय गाली है भाई..कल को सीखेगा ही इसमें इत्ता काए गरिया रहे हो..

कल सीखेगा तो तुम साले आज ही सिखा दो

हाँ तो, काल करे सो आज कर.. आज करे सो अब..पल में चुतियै हो जायेगी..फिर करेगा कब??

उफ़्फ़ सीधे सीधे बता ना बे, आधार कार्ड यही बनते हैं क्या

बताया तो उधर बनते हैं, इधर खाली….

हाँ हाँ बस बस समझ गये दुबारा ना बोलना

बड़े बाबू नमस्कार

नमस्कार ,कहिये

जी आधार कार्ड बनाना था

तुम काहे बनाओगे?? मजाक है क्या?? तुमइ बना लोगे??

नही मेरा मतलब बनवाना था

हाँ ऐसा बोलो..हम बनाएंगे आधार **पिच्च**

इ का था बड़े बाबू??

का??

अरे इ पिच्च करके थूक दिये हमाए मुँह के बाजू में..क्या बद्तमीजी थी ये

खैनी खाये हैं.. तो थूकें नही??

तो अइसा मुँहे में थूक दीजियेगा

तो लाओ टिफिन उफिन लाये हो तो उसमें थूकें देते हैं ले जाना घर अपने

क्या आदमी हो भाई तुम, छोड़ो ये सब कार्ड बना दो फटाफट

फटाफट कइसे बना दें?? आएं?? मने पान बनवा रहे हो का

अरे तो बनाइये ना भाई..जैसा जित्ती देर में बनाते हों

कार्ड बनके घर आयेगा, अभी केवल आंख और अंगुली के निशान लेंगे..धरो मशीन में अंगुली

हमारा नही बनाना है

लो कल लो बात फिर अभी मुँह पे थूक देंगे तो नाराज हो जाओगे, आदमी जबकि तुम चुम्मी लेने लायक हो नही बुरा मत मानना

हमारा मतलब इ हमाए नाती का बनवाना है कार्ड

अच्छा इ बालक का बनवाना है, कित्ते इयर्स का है लौंडा

इयर्स कहाँ जी, सेवन मन्थ्स का है

बड़ी देर से लाये कहाँ थे अबतक

देर से??

और का बच्चे का आधार कार्ड शादी में ही बनवाना अनिवार्य हो गया है

किसकी शादी में??

अरे ओके माँ बाप की शादी में और किसकी शादी में

अरे गज्जब कर रहे हो बड़े बाबू

गज्जब सरकारें कर रहीं हैं हम तो निमित्त मात्र हैं.. अच्छा एक काम करो इसकी आँख की पुतलियाँ पकड़ लो खींच के..छाप लेंगे आँख की

ऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआ

अबे क्या चालू कर दिया ये..बंद कर इसको

अरे बच्चा है भाई, रोयेगा नही??

ये रो रहा है?? ऐसे तो हमाए पिताजी रोते थे जब हम उनकी खैनी चुरा के खा लेते थे

पिताजी भी खैनी खाते थे??

हाँ खैनी तो हमारा खानदानी डिज़र्ट है खाना खाने के बाद मांगता है सबको और हमारे पिताजी तो फेमस हलवाई रहे रामदीन मिसरा.. नाम तो सुने होगे

अरे वाह मिसरा हलवाई के लइके हैं आप बड़े बाबू,उन्हें कौन नही जानता..कैसे हैं मिसरा जी
वो तो गुजर गये भाई

अरे वो तो बड़े आदमी थे 2-3 दुकानों के मालिक

हाँ तो दुकान के मालिक थे, दुनिया के मालिक नही थे,गुज़रना तो पड़ता ही

हा हा नही मेरा मतलब था कैसे गुजरे तबियत खराब थी क्या

हाँ कैंसर हो गया था..वैसे वो तो होना ही था पंडित ने बोला था कैंसर होगा तुमको तुमने अपने बच्चों का नाम तक जब गुटको पर राजश्री मिसरा और तुलसी मिसरा रखा है तुमको कोई नही बचा सकता
बड़ा बुरा लगा सुनकर, अच्छा बड़े बाबू आँख की छाप ले ली हो तो अब अंगुलियों की भी ले लो

हाँ लो ले ली, अब तुम एक काम करो बिट्टू का लाइसेंस जमा कर दो कार्ड बन के आ जायेगा घर
लाइसेंस???

हाँ..अरे एड्र्स प्रूफ के लाने ड्राइविंग लाइसेंस नही दोगे का

ड्राइविंग लाइसेंस 7 महीने के बच्चे का?? भांग की खैनी खाते हो का बड़े बाबू??

यार फिर तुम थूकने पर मजबूर कर रहे हो हाँ नही तो..लोंडे का लाइंसेंस नही बनवाया और आधार कार्ड बनवाने आ गये..बताओ

बच्चे का लाइसेंस बन जाता है??

अरे पंडी जी बच्चे का छोड़ो गधे घोड़े का भी बन जाता है, भारत मे रह रए अपन..विदेस में ना हतो..चलो अब पहले लाइसेंस बनवाओ फिर यहाँ जमा करवाओ फिर बनेगा आधार कार्ड

पर साब बिट्टू तो स्ट्रॉलर में घूमता है

तो बच्चा गाड़ी इज ए फोर व्हीलर..फोर व्हील ड्राइव का लाइसेंस बनवा लीजिये आर टी ओ से फिर आइये

चल भई बिट्टू ,अभी पलटना सीखा नही..गाड़ी पलटाना सीख ले ,😨😨

ऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआऊँवाआआआआआ

No comments